Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घरेलू सहायिका ने परिवार के साथ घिनौना कृत्य किया। रीना नाम की इस नौकरानी पर आरोप है कि वह रसोई के बर्तन में पेशाब कर उसी से आटा गूंथकर पूरे परिवार को रोटियां खिलाती थी। परिवार लंबे समय से बीमार चल रहा था, लेकिन जब उन्हें इसकी असली वजह का पता चला, तो उनके होश उड़ गए।
मोबाइल वीडियो से खुलासा
यह घटना गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। परिवार के सदस्यों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ हो रही है, जिसके बाद उन्होंने रसोई में एक मोबाइल कैमरा फिट किया। 14 अक्टूबर को जब उन्होंने रिकॉर्डिंग देखी, तो रीना की इस घिनौनी हरकत का पर्दाफाश हुआ। वीडियो में रीना को रसोई के बर्तन में पेशाब करते और उसी से आटा गूंथते हुए देखा गया।
परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
परिवार का आरोप है कि रीना संभवतः लंबे समय से यह हरकत कर रही थी। उनके स्वास्थ्य पर लगातार असर पड़ रहा था, और वे लिवर से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। इस खुलासे के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
रीना गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ जारी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रीना को गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि घर के मालिक द्वारा उसे बार-बार टोका जाता था, और इसी कारण उसने ऐसा करने का घिनौना कदम उठाया। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।