Site icon khabriram

अवर सचिव स्तर से कलेक्टर को भेजा गया पत्र निकला नकली

रायपुर : कोरबा जिले में वेतन निर्धारण के मामले में जरूरी कार्रवाई के लिए सचिव स्तर से भेजा गया पत्र फर्जी निकला है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अवर सचिव के नाम और हस्ताक्षर से फर्जी पत्र जारी हुआ है। इस पत्र की कलेक्टर संजीव झा ने जब पुष्टि कराई, तो ये फर्जी निकला। अवर सचिव सरोजिनी टोप्पो के नाम से हस्ताक्षरित यह पत्र कोरबा कलेक्टर के नाम जारी हुआ था।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के वेतन निर्धारण करने के संबंध में कार्यभारित आकस्मिक निधि अंतर्गत नियमित वेतनमान को आकस्मिक स्थापना पद के विरुद्ध वेतनमान निर्धारण करने के संबंध में अनुमति/सहमति चाही गई। मजदूरी दर के वेतन निर्धारण संबंधी इस पत्र के अनुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कोरबा के अधीन कलेक्टर दर पर कार्यरत 170 कर्मचारियों का आकस्मिक निधि कार्यभारित स्थापना में समायोजित कर वेतन निर्धारण की कार्रवाई करते हुए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय को अवगत कराने कोरबा कलेक्टर को निर्देशित किया गया था।

इस पत्र की पुष्टि करने के लिए कलेक्टर द्वारा विभागीय मंत्रालय को पत्र लिखा गया। मंत्रालय के उप सचिव एमरेंसिया खेस्स के द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि पत्र में अवर सचिव के अंकित हस्ताक्षर फर्जी हैं और इस विभाग द्वारा जारी नहीं हुआ है। इसलिए फर्जी पत्रों के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं करें।

Exit mobile version