Site icon khabriram

2 लोगों को घायल करने वाले तेंदुए की हुई मौत, जंगल सफारी के विशेषज्ञों की टीम ने की पुष्टि

गरियाबंद. जिले के बारूका गांव में एक के बाद 2 लोगों पर हमला करने वाले तेंदुए की मौत हो गई है. जंगल सफारी के विशेषज्ञों की टीम ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. वहीं डीएफओ ने तेंदुए की मौत का कारण भूख और पीड़ा को बताया है.

Exit mobile version