उधार दिया पैसा खुद चलकर आएगा आपके घर, इस उपाय से मिलेगा तत्काल लाभ

अगर कहीं आपका पैसा फंस गया है। लाख कोशिश के बाद भी धन वापस नहीं मिल रहा है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में उधारी वसूली के ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपाय को कर आप आसानी से अपना अटका हुआ धन वापस पा सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कुंडली में गुरु और शुक्र मजबूत हैं, तो रुके हुए पैसे के वापस आने के योग हैं। यदि मंगल, शनि और राहु अशुभ हो तो हानि होगी। जन्म पत्रिका में 6वें, 8वें और 12वें भाव के स्वामी हावी हो तो हानि, ऋण और धन चोरी का सामना करने की संभावना रहती है।
फंसा हुआ धन प्राप्त करने का मंत्र
- ओम क्रीं कृष्णाय नमः
- अष्टदलोपरिवेष्टित लिंगं, सर्वसमुद्भवकारण लिंगं। अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं।।
- ओम आदित्याय नमः
धन वापस पाने के सरल ज्योतिष उपाय
- कुंडली में गुरु और शुक्र ग्रह को मजबूत करें।
- शनि, राहु और मंगल की शांति का उपाय करें।
- पितृ दोष निवारण का उपाय करना चाहिए।
- श्रीयंत्र की पूर्ण विधि के साथ स्थापना करें।
- श्रीसूक्त का पाठ और सातमुखी रुद्राक्ष धारण करें।
फेंगशुई और वास्तु के अनुसार उधार दिया पैसा पाने के उपाय
दक्षिण-पूर्व दिशा को फेंगशुई में धन का कोना माना गया है। इस दिशा में पौधों को लगाना चाहिए। इससे धन का आगमन होता है। घर में उत्तरी दिशा को कुबेर देवता का स्थान माना जाता है। इस दिशा में तिजोरी रखनी चाहिए। इसके अलावा कुबेर यात्रा या मूर्ति रखने से धन प्रवाह बढ़ने लगता है।