कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी, टोरंटो एयरपोर्ट पर दो करोड़ कनाडाई डालर का सोना चोरी; जांच कर रही पुलिस
टोरंटो : टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो करोड़ कनाडाई डालर (लगभग 121 करोड़ भारतीय रुपये) का सोना और अन्य कीमती सामानों की चोरी हो गई। इसे कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी बताया जा रहा है। पील क्षेत्रीय पुलिस निरीक्षक स्टीफन डुइवेस्टेन ने गुरुवार को बताया कि सोमवार शाम तड़के एक विमान में पहुंचने के बाद सामान के लापता होने की सूचना मिली थी।
विमान के उतरने के बाद कंटेनर को उतार दिया गया। कार्गो होल्डिंग सुविधा में ले जाया गया। पुलिस का मानना है कि चोरी वहीं से हुई है। टीम जांच कर रही है। टोरंटो सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, चोरी किए गए सोने का वजन 3600 पाउंड है।
एयपोर्ट को मीडिया से बातचीत में डुइवेस्टेन ने बताया कि लापता विमान कंटेनर का आकार लगभग 5 वर्ग फुट (.46 वर्ग मीटर) था, और इसमें सोने के अलावा मौद्रिक मूल्य के अन्य सामान थे। वहीं, अधिकारियों ने यह कहने से इनकार कर दिया है कि किस एयरलाइन ने माल भेजा है, कहां से लोड किया गया था, या इसे कहां जाना था।
बता दें, एक बयान में एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि चोरों ने खुद हवाईअड्डे तक पहुंच हासिल नहीं की, बल्कि एक गोदाम के सार्वजनिक हिस्से तक पहुंच बनाई, जो प्राथमिक सुरक्षा लाइन के बाहर एक तीसरे पक्ष को पट्टे पर दिया गया है।