Site icon khabriram

चाइनीज डोर की वजह से फिर बुझा घर का चिराग, गला कटने से 7 साल के बच्चे की मौत

maanja

धार l मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर साल चाइनीज डोर का प्रकोप जारी रहता है। हर साल इस डोर की वजह से कोई न कोई वारदात सामने आता ही रहता है। इसी बीच इस साल एक और केस सामने आया है, जिसमें एक 7 साल के मासूम बच्चे की डोर से गला कट जाने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार शहर में अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर पिछली सीट पर बैठे 7 वर्षीय लड़के की रविवार को पतंग की तेज डोर से गला कट जाने से मौत हो गई। पुलिस नो कहा कि वह इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करेगी।

दरअसल, यह घटना शहर के हटवारा चौंक पर हुई जब विनोद चौहान अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ बाइक चला रहे थे। अधिकारियों ने कहा, “श्री चौहान अपने घायल बेटे को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” डॉ. अमित सिसौदिया ने बताया कि जिला अस्पताल में सात साल के एक लड़के को लाया गया, जिसका गला पतंग की तेज डोर से कट गया था।

डॉ. सिसौदिया ने कहा, “जब तक लड़के को अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।” जैसे की आप जानते होंगे कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के लिए ‘मांझा’ या डोर का उपयोग किया जाता है। हर साल इस डोर की वजह से कई लोग गायल होते रहते हैं। शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र वास्केल ने कहा कि जिन लोगों के पास चाइनीज डोर या धारदार डोर होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। धार की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रोशनी पाटीदार ने कहा कि प्रशासन ने पिछले दस दिनों में चीनी ‘मांझा’ (स्ट्रिंग) के खिलाफ अभियान चलाया है। उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है। हमने टीमें गठित की हैं और तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है।”

Exit mobile version