Site icon khabriram

अब भी भारतीय टीम पहुंच सकती है WTC के फाइनल में, जानें क्या बन रहे हैं समीकरण

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बावजूद भारतीय टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की राह अब पहले जितनी आसान नहीं रही है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की एकतरफा हार ने टीम इंडिया की स्थिति को कमजोर कर दिया है। इस सीरीज के पहले टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी, लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर फिसल गई है, जहां उसके पास 58.33 प्रतिशत अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है।

WTC फाइनल में जगह पक्की करने के लिए क्या करना होगा?
भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में इस WTC चक्र की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है, जो 22 नवंबर से शुरू हो रही है। यदि भारतीय टीम को फाइनल में जगह सुनिश्चित करनी है, तो उसे इस पांच मैचों की सीरीज में कम से कम चार मुकाबले जीतने होंगे। ऐसा करने से टीम इंडिया अपनी जगह पक्की कर सकेगी और उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

फाइनल में पहुंचने की राह में चुनौती
ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की मजबूत फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। यदि भारतीय टीम इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, तो उसे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका तीसरे स्थान पर है, जिसके अंकों का प्रतिशत 55.56 है, और वह भी फाइनल की रेस में बनी हुई है।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version