पति ने ही की थी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या, दोस्तों के साथ मिलकर जलाया शव

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पंचायत सचिव सुषमा खुसरो की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में पता चला है कि सुषमा के पति ने ही उसकी हत्या की और दोस्तों की मदद से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हत्या का कारण आपसी विवाद और गर्भपात को लेकर चल रहा मनमुटाव बताया गया है। घटना कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की है।
22 वर्षीय सुषमा खुसरो बांगो पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ थी। कुछ दिन पहले उसकी अधजली लाश जिला जेल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक निर्जन स्थान पर मिली थी। मामले की सूचना पर कोरबा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई थी। पुलिस ने 65 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुषमा के परिचितों से लगातार पूछताछ की।
जांच में यह बात सामने आई कि सुषमा के पति अभिनेक लदेर ने ही हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिया। जल्द लव मैरिज कर रह रहे थे किराए के मकान में जानकारी के अनुसार, मृतिका सुषमा और आरोपी अभिनेक दोनों पंचायत सचिव थे। दोनों को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात हुई। यह मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर प्यार में। दोनों ने करीब दो साल पहले लव मैरिज कर ली थी, लेकिन इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को नहीं दी थी। वे कोरबा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।
गर्भवती थी सुषमा, अबॉर्शन को लेकर होता था विवाद
सीएसपी के अनुसार, सुषमा करीब एक माह की गर्भवती थी और बच्चे को जन्म देना चाहती थी, जबकि उसका पति गर्भपात कराना चाहता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था। इसी विवाद से परेशान होकर आरोपी पति ने सुषमा की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जलाने की कोशिश की।
मां ने शव लेने से किया इनकार तो पति ने कर दिया अंतिम संस्कार
हत्या के बाद आरोपी ने शव को छुपाने का प्रयास किया। जब सुषमा की मां ने शव को लेने से मना कर दिया तो आरोपी पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या में शामिल अन्य सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है। कोरबा में हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया है। पंचायत सचिव पद पर कार्यरत एक महिला की हत्या उसके ही पति के हाथों होना, समाज में रिश्तों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है। पुलिस अब मामले के हर पहलु की गहराई से जांच कर रही है।