हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

मुंबई : विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से एक अलग छाप छोड़ी है। ‘छपाक’, ‘लव हॉस्टल’, ‘हसीन दिलरुबा’ और उनकी हालिया रिलीज ‘गैसलाइट’ जैसी फिल्मों में अपनी बेदाग एक्टिंग दिखाने के बाद विक्रांत मैसी अब अपनी अगली फिल्म ’12वीं फेल’ में एक जिद्दी यूपीएससी कैंडिडेट की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ’12वीं फेल’ उन लाखों भारतीय छात्रों के संघर्ष की कहानी है जो कॉम्पटेटिव एग्जाम्स में सफल होने के सपने देखते हैं। विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और इसकी झलक शानदार है।

ज़ी स्टूडियोज ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर 12th Fail का टीज़र शेयर किया और लिखा, ‘जबान चलाना शुरू कहां की अब तक, चंबल का हूं, समझा?’ 12वीं फेल की कहानी अनुराग पाठक की नोवल ‘बेस्टसेलर’ से प्रेरित है। इसमें यूपीएससी छात्रों के जीवन और संघर्ष को करीब से दिखाया गया है। सच्ची कहानी पर आधारित वास्तविक छात्रों के साथ असल जगहों पर फिल्माई गई धैर्य, अखंडता और दृढ़ संकल्प की यह कहानी दस लाख भारतीयों की सच्चाई से रुबरू कराती है।

’12वीं फेल’ की कहानी

बता दें, ये फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार कहानी है। यह फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से भी प्रेरित है। फिल्म में रियलिटी दिखाने के लिए इसे रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ फिल्माया गया है, जो यूपीएससी छात्रों के जीवन, उनके धैर्य, इंटीग्रिटी, दृढ़ संकल्प दोस्ती की एक झलक देती है।

’12वीं फेल’ रिलीज डेट

विक्रांत मैसी-स्टारर ड्रामा दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट होने वाली पहली फिल्म होने के कारण सुर्खियां बटोर रही है, जिसे हिंदी मीडियम यूपीएससी छात्रों के केंद्र के रूप में जाना जाता है। ’12वीं फेल’ विधु विनोद चोपड़ा की बहुत स्पेशल फिल्म है। ’12वीं फेल’ विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियोज की पहली फिल्म है, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button