Site icon khabriram

जमीन से निकला युवक का नरकंकाल, 3 साल पहले मृतक के दोस्तों ने हत्या कर दफना दी थी लाश

hatya khulasa copy

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक को करीब 3 साल पहले उसके ही दोस्तों ने फांसी पर लटकाकर हत्या की और फिर जमीन में गाड़ दिया। हालांकि 3 साल बाद पुलिस ने मृतक का कंकाल एक खेत से बरामद किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने युवक के 3 नाबालिग सहित 4 दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मस्तूरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मल्हार निवासी विकास कुमार कैवर्त्य  2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके चलते पुलिस ने भी केस में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। तीन साल बाद परिजनों के दबाव की वजह से नए सिरे से जांच शुरू करते हुए पुलिस ने विकास के दोस्तों से पूछताछ की तब उन्हें युवक की हत्या और शव के दफनाए जाने का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

फसल सूखने के बाद खेत से निकाली गई लाश

गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने विकास को पेड़ से फांसी पर लटकाकर मार डाला था और फिर खेत में उसकी लाश को दफना दिया था। पुलिस ने एसडीएम से परमिशन ली और आरोपियों की निशानदेही पर खुदाई की, लेकिन दो दिन बाद भी लाश नहीं मिली। इस बीच पुलिस फसल कटने व जमीन सूखने का इंतजार करती रही। करीब 3 महीने बाद एक बार फिर रविवार को खेत की खुदाई शुरू की गई। हालांकि सफलता नहीं मिली। इस पर सोमवार को पुलिस ने जेसीबी मंगवाई और पूरे खेत को दोबारा खुदवाया। इस दौरान खुदाई में पुलिस को एक नर कंकाल मिला है।

पुराने विवाद के चलते की हत्या

मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने बताया कि, अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकारी है। इसके बाद बचने के लिए आरोपियों ने शव को दफना दिया था। पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक हत्या के एक अन्य मामले में जेल में बंद है।

Exit mobile version