युवती की आंख में लगी गोली : अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए दोस्त, पार्टी वाली जगह पर मिली शराब की बोतल और खून

इंदौर : इंदौर शहर के महालक्ष्मी नगर में एक युवती को आंख में गोली लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार तड़के दोस्त उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराकर फरार हो गए। युवती का नाम भावना सिंह पुत्री संतोष सिंह बताया गया है, उसकी उम्र 28 वर्ष है और वह मूलत: ग्वालियर में मुरार की रहने वाली है।
अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। युवती का इलाज चल रहा है। लसूडिया पुलिस ने उस कार को ट्रेस कर लिया है, जिससे भावना के दोस्त भागे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दौरान गोली चली है, जो युवती की आंख में लग गई।
अस्पताल में जो लड़के घायल युवती को लेकर आए थे, वो यहां एक चाबी भूल गए, जिसमें महालक्ष्मी नगर के मकान का पता लिखा था। पुलिस वहां पहुंची तो अंदर शराब की बोतल और खून मिला। इसके बाद पुलिस को यह साफ हो गया कि यहीं पर युवती को गोली मारी गई है।
पुलिस ने आस-पास पूछताछ की तो पता चला कि अलग-अलग शहरों के लड़के यहां पर रहते थे। देर रात तक गाने बजने की आवाज मकान से आ रही थी। युवती के बारे में आस-पास से कोई जानकारी नहीं मिली है। उधर पुलिस को युवती का मोबाइल मिल गया है, इससे वो उसके परिवार से संपर्क कर रही है।