Site icon khabriram

बांधवगढ़ में 7 हाथियों की मौत के बाद हरकत में आया वन विभाग, जांच के लिए दिल्ली से पहुंची NTCA की टीम

भोपाल। मध्यप्रदेश में 7 हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद वन विभाग हरकत में आया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की कमेटी अब हाथियों की मौत के मामले में जांच करेगी।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार हाथी की मौत हो गई थी, वहीं 5 हाथी बेहोशी की हालत में मिले थे जिसमें 2 और हाथी ने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर अब वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की कमेटी हाथियों की मौत के मामले में जांच करेगी। इसके लिए कान्हा नेशनल पार्क और पेंच टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर रवाना हुई है। STSF चीफ अपनी टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे।

वहीं AIG NTCA (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) सेंट्रल जोन नंदकिशोर काले मौके पर मौजूद हैं। मामले को लेकर PCCF वाइल्डलाइफ और CWLW मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हुए।

बतादें कि, उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज तीन और हाथियों ने दम तोड़ दिया है। वहीं मंगलवार को जंगल में चार हाथी मृत मिले थे। यानी अब तक 7 हाथियों की जान जा चुकी है। वहीं तीन हाथियों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज किया जा रहा है। इधर आठ डॉक्टरों की टीम हाथियों का पोस्टमॉर्टम कर रही है। इसके बाद इन्हें दफनाया जाएगा।

Exit mobile version