वर्दी में लड़खड़ाते नजर आई उड़नदस्ता टीम: अवैध शराब की धरपकड़ करने निकले फिर खुद ही सजा ली महफिल
Ambikapur : सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम के कर्मचारियों का शर्मनाक कारनामा सामने आया है।

Ambikapur : सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम के कर्मचारियों का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। अवैध शराब की धरपकड़ के लिए निकले प्रधान आरक्षक, आरक्षक और वाहन चालक खुद शराब के नशे में बुरी तरह लड़खड़ाते हुए दिखे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग इस पूरे घटनाक्रम से स्तब्ध हो गए और किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।