रायपुर : बस्तर प्राधिकरण की पहली बैठक 18 नवंबर को होने जा रही है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी. बस्तर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित अन्य लोग मौजूद रहने वाले हैं. बस्तर प्राधिकरण की बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है|
18 नवंबर को होगी बस्तर प्राधिकरण की पहली बैठक
छत्तीसगढ़ में साय सरकार बनने के बाद पहली बार 18 नवंबर को चित्रकोट में बस्तर प्राधिकरण की बैठक होने जा रही है.बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अरुण साव और वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहेंगे.बैठक में बस्तर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
प्राधिकरण की बैठक जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि मोदी की गारंटी में हमने वादा किया था सरगुजा और बस्तर हमारे प्राथमिकता में होगी. इस दृष्टि से पहले सरगुजा और अब कल बस्तर प्राधिकरण की बैठक होने जा रही है. बस्तर की तरक्की और बेहतरीन के लिए जब से हमारी सरकार बनी है योजना बनाकर हम काम कर रहे हैं. सुदूर अंचल तक नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से पहुंचने का काम कर रहे हैं. नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में ठोस और मजबूत कार्यवाहियां हो रही है. बस्तर के नौजवानों के प्रतिभाओं को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर को आगे ले जाने का रोड मैप तैयार होगा.
सरकार के पास पैसे नहीं है. बैठक लेकर क्या करेंगे – दीपक बैज
बस्तर प्राधिकरण की पहली बैठक पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार की पहली बैठक है और प्रदेश सरकार के पास पैसे नहीं है. बैठक लेकर क्या करेंगे? सभी लोग बस्तर प्राधिकरण की बैठक करने नहीं पर्यटन करने जा रहे हैं. कितनी गंभीर है सरकार समझ सकते हैं बैठक जिला मुख्यालय में होती है ना कि पर्यटन क्षेत्र में?
बस्तर प्राधिकरण की बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बस्तर में प्राधिकरण की पहली बैठक है अब देखने वाली बात होगी बैठक में क्या कुछ रणनीति तैयार होती है. सरकार आने वाले दिनों में बस्तर में शांति बहाली और विकास की दिशा में किस तरीके से काम करती है.