Site icon khabriram

शीतकालीन सत्र का पहला दिन रहा हंगामेदार, सदन की बैठक कल तक के लिए स्थगित..

रायपुर। सदन की कार्यवाही अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि हंगामा फिर से शुरू हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। विपक्षी सांसद गर्भगृह में उतरे जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। आपको बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विधायक अरुण वोरा ने राज्य में बकाया बिजली बिल को लेकर एक अतारांकित सवाल पूछा. उन्होंने इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल से जानकारी मांगी। इस अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने कहा कि 1,260 करोड़ 62 लाख 92 हजार रुपये केवल राज्य के विभागों को देय है। वहीं, केंद्रीय विभागों के बिजली बिल के 79 करोड़ 81 लाख 31 हजार रुपए बकाया हैं।

विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि 31 अक्टूबर 2022 की स्थिति में किस रिसॉर्ट में सीएसपीडीसीएल बिजली भुगतान की कुल राशि बकाया है. पिछले 03 वर्षों में तेलंगाना राज्य ने छत्तीसगढ़ से कुल बिजली की खरीद की है और 31 अक्टूबर 2022 तक इसका भुगतान किया है। वोरा के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 31 अक्टूबर 2022 की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य की कुल बकाया राशि विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रु.1,260 करोड़ रु.62 करोड़ 92 हजार रु. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल बकाया राशि 79 लाख 81 लाख 31 हजार रुपये है। सीएम बघेल ने कहा कि पिछले 03 वर्षों में तेलंगाना राज्य ने छत्तीसगढ़ से 3,221 करोड़ 99 लाख रुपये की बिजली खरीदी है. इसके विपरीत, 31 अक्टूबर, 2022 तक भुगतान की जाने वाली राशि शून्य है।

Exit mobile version