Site icon khabriram

फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ नहीं है अवनीत कौर की डेव्यु फिल्म, यह है पूरा मामला

avneet kour

मुंबई : फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के ट्रेलर लांच के दौरान जब इसमें काम कर रही अभिनेत्री अवनीत कौर ने इस फिल्म को अपनी डेब्यू फिल्म बताया तो लोगों का खास ध्यान इस और गया नहीं। लेकिन हकीकत कुछ और है। फिल्मों में डेब्यू को लेकर अवनीत कौर ने ऐसी बात क्यों कही, यह जानने से पहले आइये जानते हैं कि फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में काम करने का अवसर अवनीत कौर को कैसे मिला?

दरअसल, फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के लिए इसकी प्रोड्यूसर कंगना रणौत ऐसी लड़की की तलाश कर रही थी जो छोटे शहर की लगे और उसके बड़े सपने हो। कंगना रणौत कहती हैं, ‘एक छोटे से शहर की लड़की में जिस तरह की मासूमियत दिखती है, उस तरह की लड़की मुझे कहीं नहीं मिल रही थी। फिर, मैंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में टीकू के किरदार के लिए लड़की ढूंढते हैं। तभी मेरे एक मित्र अजय धामा ने अवनीत कौर की कुछ क्लिपिंग भेजी, उसे देखकर मुझे लगा कि यह लड़की टीकू का रोर कर सकती है।’

वहीं अभिनेत्री अवनीत कौर कहती हैं, ‘इस फिल्म के शुरुआत से लेकर अभी तक  मेरे लिए बहुत भी भावनात्मक यात्रा रही है, यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है। मुझे खुशी है कि मुझे मेरी पहली ही फिल्म में नवाज सर( नवाजुद्दीन सिद्द्की)  और कंगना मैडम के साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। जिस दिन  कंगना मैडम ने मुझे टीकू की भूमिका के लिए चयन किया, वह दिन मेरे लिए बहुत ही स्पेशल दिन था। मेरे लिए यह बहुत बड़ा  चैलेंज  रहा है कि टीकू की भूमिका को परदे पर सही तरीके से पेश कर सकूं। फिल्म की कहनी मेरे दिल के बहुत करीब है। जब पहली बार नवाज सर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थी तो उस वक्त मैं बहुत ही ज्यादा नर्वस थी।’

13 अक्टूबर 2001 को पंजाब के जालंधर में जन्मी अवनीत कौर ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से की थी। वह इस डांस शो में सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी। इसके बाद उन्होंने ‘डांस के सुपरस्टार्स’ में भाग लिया और इसमें वह डांस चैलेंजर्स की टीम में शामिल हुई। अवनीत कौर ‘सावित्री- एक प्रेम कहानी,’ ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘हमारी सिस्टर दीदी,’ और ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।

Exit mobile version