Site icon khabriram

आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता हैं पीएम नरेंद्र मोदी हैं, पहले महात्मा गांधी थे….

रायपुर I  महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक बयान से बखेड़ा खड़ा होने के आसार हैं. अमृता फडणवीस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता हैं. यह बात उन्‍होंने मंगलवार को नागपुर के एक कार्यक्रम में कही. ‘अभिव्यक्ति वैदर्भीय लेखिका संस्था’ की ओर से ‘अभिरूप न्यायालय’ नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, अमृता भी वहां आई थीं.

यह पूछे जाने पर कि महात्मा गांधी कौन हैं, तो महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि अपने देश के दो राष्ट्रपिता हैं. महात्मा गांधी पुराने वक्त के तो पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं.’
बता दें कि 3 साल पहले भी अमृता फडणवीस ने नरेंद्र मोदी का जिक्र राष्ट्रपिता कह कर किया था. तब भी उन पर टीका-टिप्पणी हुई थी, लेकिन वो अपने बयान पर कायम रहीं. बहरहाल, उनके बयान पर भाजपा के विरोधी दलों को खासा आपत्ति होगी. अभिरूप न्यायालय’ के अंदर बैठकर वह मराठी भाषा में बात कर रही थीं.

‘मैं कभी राजनीतिक बयान नहीं देती’

‘अभिरूप न्यायालय’ में ही अमृता फडणवीस ने कहा कि, ‘मैं खुद से कभी राजनीतिक बयान नहीं देती, मुझे इसमें रस नहीं है. मेरे बयानों पर आम लोग ट्रोल नहीं करते हैं. यह काम एनसीपी या शिवसेना के ईष्यालु लोगों का है. मैं उन्हें ज्यादा अहमियत नहीं देती.’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ अपनी मां या सासू मां से डरती हूं. बाकी मुझे परवाह नहीं है.’

‘पति को मुख्यमंत्री होना चाहिए’

राजनीति में एंट्री लेने के सवाल पर अमृता ने कहा कि, ‘मेरी राजनीति में आने में कोई रुचि नहीं है. मैं राजनीति के काम में अपना 24 घंटे नहीं दे सकती. मेरे पति 24 घंटे समाज के काम के लिए देते हैं. इसलिए जो 24 घंटे राजनीति और समाज के लिए दे सकते हैं, वही राजनीति करने लायक हैं. देवेंद्र जी को मुख्यमंत्री होना चाहिए.’

Exit mobile version