अंबिकापुर : उदयपुर थानाक्षेत्र के ग्राम घाटबर्रा में अदानी माइंस के टैंकर ने रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे बाइक सवार परिवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक युवक और उसके 9 माह के बेटे की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर है। घायल महिला को मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटबर्रा निवासी ठाकुर प्रताप सिंह (39) अपनी पत्नी भुवनेश्वरी सिंह (36) और अपने 9 माह के बेटे सत्यम को लेकर 31 अगस्त गुरुवार की सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल से ससुराल ग्राम खरसुरा रक्षाबंधन मनाने गए थे। भुवनेश्वरी ने मायके में भाइयों को राखी बांधी और वे शाम को वापस घर लौटने के लिए बाइक से रवाना हुए। शाम करीब 7.30 बजे साल्ही मोड़ के पास अदानी माइंस की ओर से आ रहे पानी टैंकर क्रमांक सीजी 4 एलडब्लू 2490 ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार दी।
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार ठाकुर प्रताप सिंह, उसकी पत्नी भुवनेश्वरी एवं बालक सत्यम सड़क पर जा गिरे। गंभीर चोट के कारण नन्हे बालक सत्यम की मौके पर मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर साल्ही सरपंच विजय सिंह कोर्राम सहित स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें उदयपुर अस्पताल में भर्ती किया। अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने ठाकुर प्रताप सिंह और उसकी पत्नी को अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अंबिकापुर मेडिकल कालेज पहुंचने पर देर रात ठाकुर प्रताप सिंह की भी मौत हो गई, वहीं भुवनेश्वरी की हालत गंभीर है। पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों को पीएम के पश्चात् आज दोपहर परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिवार सहित क्षेत्र में मातम पसर गया है।
हादसे के बाद टैंकर चालक फरार
तारा चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने बताया कि घटना के बाद टैंकर का चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है।