Site icon khabriram

34वीं राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता शुरू : 18 नवंबर तक होगा आयोजन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला ने किया। इस दौरान हैगिंग, पोल, रोप मलखंब में नारियल फोड़कर पूजन किया गया। मलखंब फैडरेशन आफ इंडिया के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ मलखंब संघ यह प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

दरअसल 34 वीं जुनियर बालक- बालिका एवं 37 वीं  सीनियर महिला- पुरूष 14 से 18 नवंबर तक बी आर यादव इनडोर खेल परिसर बहतराई में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में प्रवीण  झा, डॉ अरविंद तिवारी, कुलसचिव सीडी रमन विश्वविद्यालय ,  कोटा एवं नवीन सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक, एसईसीआर शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ फैडरेशन का झण्डारोहण कर और हनुमान जी की पूजा कर किया गया।

Exit mobile version