Site icon khabriram

EXCLUSIVE : मैग्नेटो माल के “एंड” स्टोर संचालक को लैंड ओनर जबरन कर रहा परेशान, बेवजह लाइट बंद कर व्यापार को कर रहे प्रभावित

रायपुर : राजधानी के मैग्नेटो माल स्थित एक स्टोर संचालक के व्यापार को प्रभावित करने व परेशान करने की नियत से लैंड ओनर द्वारा स्टोर की बिजली सप्लाई अकारण ही बंद कर दिया गया है, वही जब स्टोर संचालक ने इसकी वजह जाननी चाही तो उन्होंने टेकनिकल समस्या होने की बात कही जबकि पुरे माल की दुकानों की लाइट है मगर सिर्फ स्टोर संचालक की ही लाइट बंद की गई है|

शहर के वीआईपी चौक स्थित मशहूर मैग्नेटो माल में पीड़ित विजय की ग्राउंड फ्लोर में “एंड” स्टोर नाम से दूकान है, दूकान संचालक विजय ने बताया कि माल के लैंड ओनर किशोर माखीजा द्वारा स्टोर की लाइट को बेवजह बंद कर दिया गया है, लाइट बंद होने की वजह पूछने पर लैंड ओनर द्वारा टेकनिकल समस्या होने की बात कही जा रही है जबकि टेकनिकल समस्या लगभग सभी दुकानों के लिए होनी चाहिए  केवल एक दूकान के यह समस्या समझ से परे है वही किसी भी तरह की समस्या को जानने की कोशिश करने पर टालमटोल किया जा रहा है| पीड़ित विजय इस पुरे मामले का विडियो भी बनाया है जिसमे साफ़ साफ़ यह बात निकल कर आ रही है कि पीड़ित स्टोर संचालक को बेवजह परेशान किया जा रहा है|

स्टोर संचालक ने बताया कि लैंड ओनर किशोर माखीजा द्वारा किसी दूसरी पार्टी से ज्यादा किराए में दूकान देने के लिए लगातार परेशान किया जा रहा है जबकि स्टोर संचालक द्वारा समय पर दूकान का किराया, मेंटेनेंस सहित सभी औपचारिकतो की पूर्ति किया जाता रहा है मगर स्टोर संचालक को लगातार परेशान कर दूकान से बाहर निकालने इस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है|

स्टोर संचालक की माने तो उन्होंने लैंड ओनर किशोर माखीजा को बिजली बंद करने व तरह तरह से परेशान करने को लेकर न्यायालय जाने की बात कही तो उन्होंने कल रात को लाइट शुरू करा दी मगर आज फिर से लाइट बंद कर परेशान किया जा रहा है| इस दूकान को लेकर समस्त अनुबंधों को स्टोर संचालक द्वारा परिपालन किया जा रहा है मगर ज्यादा किराए के फेर में लैंड ओनर किशोर माखीजा द्वारा परेशान किया जा रहा है|

इस मामले का पूरा विडियो खबरीराम.इन के पास मौजूद है

Exit mobile version