42 की उम्र में हो गई थी ‘करण अर्जुन’ के खूंखार विलेन की मौत, जैक गौड़ के बीवी-बच्चों के बारे में जानिए सब

मुंबई : ‘करण अर्जुन’ कास्ट काफी पॉपुलर हुई थी। एक एक एक्टर का खूब नाम हुआ था। सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि विलेन भी छा गए थे। करण अर्जुन के शमशेर सिंह याद है। आइए बताते हैं कैसे 42 साल की उम्र में जैक गौड़ की मौत हो गई। आजकल उनकी फैमिली कहां और क्या कर रही है।

कौन है ‘करण अर्जुन’ का ‘शमशेर सिंह’, जिसने शाहरुख-सलमान को तलवार से चीर डाला था

शाहरुख खान और सलमान खान की सबसे यादगार और सक्सेसफुल फिल्म ‘करण अर्जुन’ को भला किसने नहीं देखा होगा। इस फिल्म का एक एक किरदार, गाना, डायलॉग और लोकेशन तक, सबकुछ खूब पॉपुलर हुआ था। लेकिन आपको ‘करण अर्जुन’ का शमशेर सिंह याद है, जी हां, वही खूंखार विलेन जिसने दिन-दहाड़े करण और अर्जुन को तलवारों से चीर डाला था। चलिए बताते हैं करण अर्जुन कास्ट का वो खूंखार विलेन कौन था।

शमशेर सिंह का असली नाम

‘करण अर्जुन’ के ‘शमशेर सिंह’ का रोल निभाने वाले उस विलेन का असली नाम था जैक गौड़। उन्होंने इस ‘नाहर सिंह’ के साथ रहने वाले ‘शमशेर सिंह’ का रोल अदा किया था। जो ‘दुर्जन सिंह’ का लेफ्ट हैंड हुआ करता था।

आपको ये जानकर दुख होगा, अब जैक गौड़ इस दुनिया में नहीं हैं। 8 जून 2000 को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

42 साल की उम्र में इस दुनिया को कह दिया अलविदा

महज 42 साल की उम्र में एक्टर का निधन हो गया। आज भी उन जैसा विलेन दोबारा इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिलता है। जैक गौड़ के मौत की वजह थी हार्ट अटैक। दिल का दौर पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

नैवी की नौकरी छोड़कर एक्टर बने थे

राजस्थान के झुंझनू जिले के खेत्री कस्बे में जन्मे जैक गौड़ भारतीय नौसेना की नौकरी को छोड़कर फिल्मों को चुना था। उनके परिवार में कई लोग आर्मी में थे ऐसे में वह भी सेना में भर्ती हुए लेकिन उन्होंने फिर अपने शौक को करियर के तौर पर चुना और फिर वह मुंबई आ गए।

जैक गौड़ की एक से एक शानदार फिल्में

फिल्म ‘इंसाफ कौन करेगा’ से जैक गौड़ ने एक्टिंग डेब्यू किया था जिसमें धर्मेंद्र, रजनीकांत, अमरीश पुरी और प्राण जैसे शानदार स्टारकास्ट थीं। जैक ने अपने करियर में करीब करीब सब बड़े स्टार्स के साथ काम किया था।

जैक गौड़ की फिल्मोग्राफी

‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘तूफान’, ‘बेटा’, ‘तहलका’, ‘राणव राज’, ‘करण अर्जुन’, ‘वीरगति’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘खुद्दार’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘शहजादे’, ‘फूल और पत्थर’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘लाल बादशाह’, ‘कारतूस’, ‘वास्तव’, ‘बागी’, ‘कोयला’, ‘वक्त की आवाज’, ‘जुड़वां’ और ‘वन टू का फोर’ जैसी कई फिल्मों में जैक गौड़ ने नेगेटिव रोल प्ले किया। उन्हें खलनायक के रूप में ही फेम हासिल हुआ था।

जैक गौड़ की पत्नी और बेटे

जैक गौड़ की फैमिली की बात करें तो तस्वीर में दिखाई दे रही महिला एक्टर की पत्नी हैं। एक्टर के दो बेटे हैं। जैक गौड़ काे बड़े बेटे का नाम अमित गौड़ हैं, वह भी पिता की तरह एक्टर हैं। अगर आज वह इस दुनिया में होते तो अपनी पोती को देख सकते हैं। अमित गौड़ की एक प्यारी सी बेटी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button