विकास कार्यों से ही होगी जिले की पहचान, सभी स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र करें प्रारंभ- वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

पीएम आवास के कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही

रायगढ़ : वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों एवं विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल, एसपी  दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में समीक्षा करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय हो। सभी के समन्वित प्रयास से जिले के बेहतर विकास की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में स्वीकृत सभी छोटे-बड़े निर्माण कार्य जिनका टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उसका निर्माण कार्य शीघ्र चालू करायें। ताकि विकास कार्यों के माध्यम से जिले की पहचान बन सके और लोगों को लंबे समय तक इनका लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्पोट्र्स, पर्यावरण, सौंदर्यीकरण, सड़क, शहरी विकास, रोजगार आदि से जुड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करें और इन्हें बजट में शामिल कराते हुए कार्ययोजना बनाकर पूर्ण कराएं। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप गुड गवर्नेस स्थापित करना है जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचे।

वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने निर्माण कार्यों में संलग्न विभागों से जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, मुख्यमंत्री सड़क योजना जैसे विभिन्न विभागों के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने जिले में अगले माह होने वाले अग्निवीर भर्ती की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। ताकि अग्निवीर भर्ती सफलता पूर्वक संपन्न हो सके और सैन्य क्षेत्र के माध्यम से युवाओं को देश सेवा करने के अवसर प्राप्त हो सके। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। साथ ही जीर्णोद्धार के आवश्यकता वाले स्कूलों का प्राक्कलन बनाकर भेजने के निर्देश दिए।

सर्वोच्च प्राथमिकता से करें पीएम आवास निर्माण कार्यों को पूरा
वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने कहा कि आवास से लोगों के जीवन में बदलाव आता है। इस कार्य में पैसे की कोई कमी नहीं होगी। प्रधानमंत्री आवास निर्माण शासन की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, यह कार्य टॉप प्रायोरिटी में होना चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्यथा जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी।

जल जीवन मिशन के कार्यों में नहीं होनी चाहिए लापरवाही
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दिशा में संबंधित अधिकारी बेहतर कार्य करें। जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे सभी कार्यों को जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। काम की गुणवत्ता में समझौता या किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

प्रयास विद्यालय का जिले के अधिकाधिक बच्चों को मिले लाभ
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसमें जिले के अधिकाधिक बच्चे लाभान्वित हो यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि जिले के बच्चे आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं उनका बेहतर भविष्य बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds