‘शिवसेना पर दिया फैसला गैरकानूनी’, नार्वेकर और शिंदे सरकार पर जमकर बरसे संजय राउत

मुंबई  : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवसेना को लेकर अध्यक्ष ने जो फैसला सुनाया, वह पूरी तरह से गैरकानूनी था।

यह है मामला

दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में अपना फैसला सुनाया था। अध्यक्ष ने अपने फैसले में जहां इन विधायकों को अयोग्य करार देने से इनकार कर दिया। वहीं, शिवसेना के शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि एकनाथ शिंदे पार्टी के संविधान के मुताबिक ही विधायक दल के नेता बने थे।

राउत का हमला

संजय राउत ने कहा, ‘शिवसेना को लेकर स्पीकर ने जो फैसला दिया है, वह पूरी तरह से गैर कानूनी था। हमारे पास जो भी सबूत थे, हमने चुनाव आयोग को दे दिए थे। हमने सारी जानकारी जनता तक को दे दी थी। सबूत रखकर उनका नकाब हटाकर बेनकाब कर दिया। जिसके बाद वे बौखला गए और अगले दिन से हमारे लोगों को  ईडी और आईटी से नोटिस मिलने लगे।’

उन्होंने कहा कि सभी बड़े नेता जो शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होना चाहते थे, उनके घरों पर ईडी के नोटिस पहुंचा दिए जाते। उन्हें शिवसेना (यूबीटी) के आसपास भी नहीं जाने की धमकी दी जाती है। यह देश की राजनीति है। ये लोग धमकी और डर बनाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे

विधानसभा स्पीकर नार्वेकर ने शिंदे गुट के सदस्यों की अयोग्यता याचिका पर 1200 पन्नों के फैसले के मुख्य बिंदुओं को सदन में सुनाया था। उन्होंने कहा था कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। एकनाथ शिंदे के पास 55 में 37 विधायक हैं। शिंदे गुट के सभी विधायकों की सदस्यता बरकरार रहेगी। यानी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button