Site icon khabriram

पानी में छिपकर बैठा था मगरमच्छ, जैसे ही किया हमला तो हिरण ने उसे अपनी ‘शक्ति’ दिखा दी

मगरमच्छ पानी का खूंखार शिकारी है, जो एक झटके में अपने शिकार का काम तमाम करने की ताकत रखता है। इसलिए जब भी कोई जानवर मगरमच्छ के जबड़ों में फंसता है तो भैया… उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है! जी हां, इस शिकारी के जबड़ों में गजब की पावर होती है। तभी तो वह जंगली भैंस जैसे भारी भरकम जानवरों की हड्डियों को चकना चूर कर देता है।

इसी कड़ी में हमें ट्विटर पर एक क्लिप मिला है जिसमें मगरमच्छ पानी में छिपकर हिरण का शिकार करने के लिए जाल बिछाता है, लेकिन जैसे ही वह फुर्ती से हिरण को दबोचने की कोशिश करता है तो भऐया… उसके हाथ असफलता ही लगती है। इस क्लिप को देखकर बहुत से लोग दंग रह गए। क्योंकि मगरमच्छ मे जिस देती और रफ्तार से हिरण पर अटैक किया था उससे बचना नामुमकिन था। पर हिरण ने कमाल कर दिया।

यहां देखें हिरण-मगरमच्छ का वीडियो

 

जब हिरण ने मगरमच्छ को चकमा दे दिया

यह क्लिप मात्र 12 सेकंड का है, जिसमें हम एक हिरण को नदी किनारे अपनी प्यास बुझाते देख सकते हैं। ऐसा लगता है कि हिरण का सारा फोकस पानी पर है, लेकिन भैया… जैसे ही पानी के अंदर का खूंखार शिकारी अचानक से हिरण पर हमला करता है तो हिरण खुद को बचाने के लिए एक झटके में पीछे की तरफ उछल पड़ता है। जी हां, हिरण की फुर्ती मगरमच्छ की रफ्तार को भी मात दे देती है। बता दें, यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @clipsthatgohard से 6 मई को पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 17 लाख व्यूज और 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Exit mobile version