प्रदर्शन के लिए बना कांग्रेस का मंच टूटा ,कई नेता घायल,बैरिकेडिंग पर चढ़े कांग्रेसी

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन घेराव के इरादे से उतरी किसान कांग्रेस ने रंगमहल चौराहे पर अपना मंच सजाया। कांग्रेस किसान नेताओं का प्रदर्शन उस वक्त हादसे में बदल गया, जब अधिक भार के कारण मंच टूट गया। जीतू पटवारी, हरीश चौधरी समेत कई नेता नीचे गिर पड़े, जिससे राजीव सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं और महिलाओं को चोटें आईं। घायल नेताओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर निजी वाहनों का उपयोग किया गया।
मंच टूटते ही किसानों का प्रदर्शन और तेज हो गया। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग, वाटर कैनन और टियर स्मोक गैस की व्यवस्था की थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या से पुलिस को मुश्किलें झेलनी पड़ीं। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन में शामिल हुए। जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों के मुद्दों को उठाने का यह सिलसिला जारी रहेगा।
नहीं मिली एंबुलेंस
हादसे में कई कार्यकर्ताओं और महिलाओं को चोट आई है। घायल नेताओं को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो गाड़ियों से भेजा गया है। हादसे में राजीव सिंह को ज्यादा चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह से चल रही थी तैयारी
बता दें सुबह से ही मंच सजाने की तैयारी चल रही थी। विधानसभा घेराव को देखते हुए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद थी। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग की हुई थी। वाटर कैनन, टियर स्मोक गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
मंच टूटते ही शुरू हुआ प्रदर्शन
मंच टूटने के बाद किसानों का प्रदर्शन भी शुरू हो गया। भारी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे। पहले से मुस्तैद पुलिस लगातार लोगों को रोकने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या के चलते पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जीतू पटवारी बोले जारी रहेगा ऐसा प्रदर्शन। उठते रहेंगे किसानों के मुद्दे।