Site icon khabriram

CG : ट्रांसपोर्टरों से मिलकर कंपनी को लगाई 1.80 करोड़ की चपत, पुलिस ने शुरू की जांच

thagi

रायपुर : राजधानी एक फैक्ट्री संचालक को कंपनी के वरिष्ठ लेखापाल ने धमतरी के दो ट्रांसपोर्टरों से मिलीभगत कर 1.80 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने लेखापाल और दोनों ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मौलश्री विहार, डी-2 वीआइपी रोड निवासी अरविंद कुमार अग्रवाल (52) वीएनआर सीड्स प्रालि कंपनी के डायरेक्टर हैं।

कंपनी धान व सब्जियों के बीजों पर रिसर्च करना और उन अनुसंधानित बीजों को देश के अपने विभिन्न केंद्रों के माध्यम से बेचती है। कंपनी के दो प्लांट देउरझार, अहिवारा (दुर्ग) और बोरिया (बेमेतरा) में हैं। कंपनी में सरोना निवासी पीतांबर लाल एक अक्टूबर 2016 से छह सितंबर 2023 तक सीनियर एक्जीक्युटिव एकाउंट के पद पर कार्यरत रहा। उसने सात अगस्त 2023 को त्यागपत्र दिया और छह सितंबर 2023 को कार्य मुक्त कर दिया गया।

इससे पहले पीतांबर लाल ने तीन फरवरी 2021 को शिवा रोड कैरियर्स के मालिक मूलत: कुरुद, धमतरी निवासी सुनील कुमार चंद्राकर से मिलकर सुभाष रोड, मेन रोड, अहिरवारा (दुर्ग) के नाम से फर्जी खाता खुलवाकर विभिन्न तिथियों में ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर 100,58,829 रूपये का भुगतान कर दिया।

इसी तरह पीतांबर लाल आदि ट्रांसपोर्ट के मालिक कुरुद के ही कुलेश क्षत्रीय के साथ मिलकर चार जून 2021 को आदि ट्रांसपोर्ट के नाम से कंपनी की वेबसाइट पर खाता खोलकर 28 अगस्त 2023 तक 79,42,794 रुपये का भुगतान कर दिया। पीतांबर के स्थान पर सीनियर मनीष कारकून ने नवंबर 2023 से कार्य देखना शुरू किया तो उन्होंने आदि ट्रांसपोर्ट एवं शिवा रोड कैरियर्स के नाम से कोई बिल का भुगतान न मिलने पर इसकी जांच की तब फर्जीवाड़ा सामने आया।

Exit mobile version