Raigarh : गणतंत्र दिवस पर उल्टा झंडा फहराने का मामला, पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग
Raigarh : गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत कुडूमकेला में उल्टा झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, झंडा फहराने के बाद बच्चों ने राष्ट्रगान शुरू कर दिया था, लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने देखा कि राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया है। राष्ट्रगान के बीच ही झंडे को उतारकर सही तरीके से फहराया गया।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते सभी ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण का जिम्मा सचिवों को सौंपा गया था। इस घटना के बाद पंचायत सचिव पटेल की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि उल्टा झंडा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है और इसे देश का अपमान करने के समान माना जाना चाहिए।
ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह घटना राष्ट्रीय सम्मान के खिलाफ है और दोषी पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।वीडियो वायरल होने के बाद अब सभी की नजर जिला प्रशासन पर है कि वह इस मामले में क्या कदम उठाएगा। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से दोषियों पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।