Site icon khabriram

देखभाल के लिए कारोबारी ने रखा केयरटेकर, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करने लगी ब्लैकमेल, युवती गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी में एक युवती द्वारा कारोबारी को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है। बता दें युवती कारोबारीके घर में केयरटेकर का काम करती थी। कारोबारी को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने केयरटेकर पर बुधवार 24 मई को केस दर्ज कर आरोपित युवती की तलाश में लगी हुई थी है। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने रेड की कार्रवाई करते हुए आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग कर रही थी। जिसपर कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस आरोपित युवती की तलाश में जुटी हुई थी।

डीडी नगर पुलिस के अनुसार अग्रोहा सोसायटी निवासी जीतेंद्र अग्रवाल ने एक संस्था के माध्यम से अपनी सास की देखरेख के लिए केयरटेकर बुलाया था। संस्था ने मूलत: धमतरी की हेमिन साहू उर्फ खेमिन को भेजा। केयरटेकर कारोबारी की सास की देखरेख करने लगी। कारोबारी को केयरटेकर की गतिविधि संदिग्ध लगी तो उसे घर आने से मना कर दिया। उसके बाद वह कारोबारी के बेटे को फोन करने लगी।

कारोबारी का आरोप है कि केयरटेकर उनके बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। वह दस लाख मांग कर रही है। उनके बेटे को अश्लील मैसेज कर रही थी। कारोबारी ने इसकी सूचना थाने में दी। युवती के किए गए मैसेज और फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version