लापता युवक की नदी में मिली लाश, हत्या कर रेत में दबाया गया था शव

बसना । महासमुंद जिले में पुलिस ने 7 दिन से लापता युवक की हत्या की गुत्वी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने राजा सेवईया कला निवासी आरोपी राज तिवारी और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 25 की शाम को अमित चौधरी अपनी बाइक को लेकर घर से निकला था। वह वापस घर नहीं आया। तब परिजनों ने पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उधर 25 जुलाई की शाम को ही आरोपी राज तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित चौधरी की हत्या कर दी। उसी दिन युवक की हत्या कर शव को पिलवापाली बाद्य नदी के रेत मे दबा दिया। इधर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई थी।इसी दौरान युवक की लाश नदी के रेत में दबी हुई मिली है। वहीं इससे पहले 27 जुलाई को जंगल में युवक की बाइक जली हुई हालत में मिली थी।