Site icon khabriram

भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में सट्टा बाजार गर्म, सट्टा बाजार में भारत का पड़ला है भारी

रायपुर। रायपुर का शहीद वीर नारायण स्टेडियम जहां अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं सटोरिए भी सक्रिय हो गए। वन- डे मैच के लिए राजधानी का सट्टा बाजार खुलते ही रायपुर में होने वाले मैच मानों उनके लिए दीवाली सी खुशी लेकर आई है।

सटोरियों ने बुलियन बाजार अब से कुछ देर पहले ही ओपन किया है, वे लोग मैच शुरू होने से पहले टीम की जीत-हार की बैटिंग ओपन करते हैं। टॉस, पहली बेटिंग, पहली टीम का स्कोर और बाल दर, साल, विकेट दर, विकेट का सट्टा, मैच शुरू होने से लेकर आखिरी बाल तक दांव लगाने का सिलसिला चलता रहता है।

बहरहाल अभी ओपन हुई बेटिंग के मुताबिक इंडिया टीम फेवरेट है। सट्टा बाजार की भाषा में 100 में 40-43 का भाव इंडिया को दे रहे हैं। यानी 1 लाख आना, 40 हजार जाना। न्यूजीलैंड के लिए 43 हजार और एक लाख है। फिलहाल राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सटोरिए सक्रिय है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को वनडे मैच खेला जाना है। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर देखा जाता है कि करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है। इसे देखते हुए शहर का सट्टा बाजार भी काफी गर्म है। जो इन दिनों चर्चा का विषय भी (IND-NZ Raipur ODI) बना हुआ है।

Exit mobile version