बज गई खतरे की घंटी! देश में कोरोना के 3823 नए केस दर्ज, कल से 27 फीसदी ज्यादा

नईदिल्ली। देश पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. जिदंगी की रफ्तार पर फिर से ब्रेक लगने वाला है, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी फिर से लौट आई है. कोरोना के ताजा आंकड़े बेहद डरावने हैं. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन हजार 823 नए केस दर्ज किए गए. बड़ी बात यह है कि कल की तुलना में आज कोरोना के मामलों में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. कल 2994 मामले सामने आए थे. जानिए क्या कहते हैं ताजा आंकड़े.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3823 मामलों के साथ नए एक्टिव मामलों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. देश में अब 18 हजार 389 एक्टिव केस हैं, यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई. केरल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में कल एक-एक मौत दर्ज की गई.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.87 फीसदी हो गया है.देश में कोरोना को अब तक 4 करोड़ 41 लाख 73 हजार 335 लोग मात दे चुके हैं. आंकड़ों के जरिए बताया गया है कि कल देश में कोरोना की दो हजार 799 डोज दी गई. अब तक देश में कोरोना की दो अरब 20 करोड़ 66 लाख 11 हजार 814 डोज दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अब रफ्तार पकड़ रहा है. दिल्ली में कल कोरोना के 400 से जयादा नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमण दर अब 14 फीसदी के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुए 2895 टेस्ट किए गए. इनमें से 416 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यहां कोरोना से अबतक 26 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button