कबीरधाम : कबीरधाम में जिला कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक आरोपी ने कोर्ट के पहले मंजिल से भागने के फिराक में कूद गया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने पकड़ा है। इस मामले में सिटी कोतवाली कवर्धा ने आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दुसेन नाथ योगी पिता रमेश नाथ योगी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बघर्रा पुलिस चौकी पोंडी थाना बोड़ला वर्तमान निवास गोदना रिसार्ट के सामने, वार्ड क्रमांक 17 कवर्धा को धारा 354 (क), 294, 323, 506, 10 पाक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय कबीरधाम के समक्ष पेश किया।
पेश करने पर न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाने पर अभियुक्त दुसेन नाथ योगी ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर न्यायालय परिसर से भागने लगा। आरोपी प्रथम तल (पहला मंजिल) से नीचे कूद गया। नीचे में मौजूद पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया।