जांजगीर-चांपा। जिले में एक स्कूल के जर्जर भवन को तोड़े जाने के दौरान छत भरभरा कर गिर गई। इस दौरान यहां काम कर रहे 2 मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
यह हादसा बलौदा के जावलपुर गांव में हुआ, जहां प्राथमिक स्कूल की जर्जर भवन की मरम्मत के लिए तोड़-फोड़ का काम चल रहा था, इसी दौरान जर्जर भवन की छत गिर गयी, इस घटना में महुदा गांव के रहने वाले दो मजदूर नीचे दब गये। इस दौरान यहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। दोनों मजदूरों को तत्काल बाहर निकाला गया और पुलिस की 112 वाहन सेवा में बलौदा अस्पताल भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर रिफर कर दिया गया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।