मुंबई : राजेश खन्ना की 29 दिसंबर को 81वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ‘फिल्मी फ्राइडे’ सीरीज में जानिए उस फिल्म के बारे में, जिसने देशभर में प्लेटिनम जुबली मनाई। छप्परफाड़ कमाई के साथ कई रिकॉर्ड बनाए और साउथ के थिएटर्स में 3 साल तक लगी रही
राजेश खन्ना की वो हिट फिल्म, जो थिएटर्स में 3 साल तक चलती रही
भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की 29 दिसंबर को 81वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका अपना अलग ही चार्म और स्वैग था। साल 1969 से 1975 तक ऐसा समय रहा, जब राजेश खन्ना की रिलीज हुई हर फिल्म सुपरहिट रही। वह एकमात्र ऐसे भारतीय एक्टर रहे, जिन्होंने लगातार 15 सोलो हीरो वाली हिट फिल्में दी थीं। लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी रही, जो थिएटर्स में 3 साल तक धमाल मचाती रही थी। यही नहीं इसके साउथ में दो रीमेक बने थे। राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर ‘फिल्मी फ्राइडे’ सीरीज में एक्टर की उसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं।
राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर की पहली सुपरहिट, नाम था ‘आराधना’
इस फिल्म का नाम है ‘आराधना’। यह 1969 में रिलीज हुई थी और फिल्म में राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर की जोड़ी थी। फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था। यह राजेश खन्ना और शर्मिला की जोड़ी की पहली सुपरहिट फिल्म रही।
RRR के टक्कर की थी राजेश खन्ना की यह फिल्म, की थी इतनी कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आराधना’ ने 1969 में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर 17.85 करोड़ की कमाई की थी, जो आज के हिसाब से कमाई के मामले में RRR को भी टक्कर देती है। खुद शर्मिला टैगोर ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में अपनी इस फिल्म की तुलना RRR से की थी। ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में शर्मिला ने कहा था-‘आराधना’ हमारे जमाने की RRR थी।
100 से ज्यादा दिनों तक चलने वाली पहली हिंदी फिल्म
IMDb के मुताबिक, ‘आराधना’ 60 के उस दशक में 100 से ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में चलने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई थी। यही नहीं, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा साउथ के 4 राज्यों में इसके रोजाना चार शोज रखे गए थे।
राजेश खन्ना की इस फिल्म के साउथ में बने तो रीमेक, रहे हिट
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की ‘आराधना’ उस वक्त साउथ के सिनेमाघरों में तीन साल यानी 1095 दिनों तक टंगी रही थी। बाद में इसे तमिल और तेलुगू भाषा में भी रीमेक किया गया। दोनों ही वर्जन सुपरहिट रहे थे। इस फिल्म के बाद तो राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी को कई फिल्ममेकर्स ने साइन किया।
70s और 80s के हाइएस्ट पेड एक्टर, आम इंसान की तरह रहना था मुश्किल
राजेश खन्ना 70 और 80 के दशक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर रहे। उनके लिए लोग बहुत क्रेजी थे। बताया जाता है कि लड़कियां तो उनकी कार पर ही लेट जाती थीं। यहां तक कि उनकी फिल्म देखनी होती, तो लड़कियां पहले तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती थीं। राजेश खन्ना के लिए एक आम इंसान की तरह बाहर निकला भी मुश्किल हो जाता था।
जब राजेश खन्ना की जान पर बनी, कमल हासन ने बचाया
लेकिन एक बार जब राजेश खन्ना ने हिम्मत की और फिल्म देखने पब्लिक के बीच थिएटर पहुंचे, तो जान पर बन आई थी। उस वक्त कमल हासन ने उन्हें बचाया था। कमल हासन ने 2016 में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को इस बारे में बताया था। कमल हासन के मुताबिक, वह राजेश खन्ना को लेकर चेन्नै के एक थिएटर में फिल्म देखने गए थे। फिल्म खत्म होने तक किसी को नहीं पता था कि थिएटर में राजेश खन्ना हैं। पर फिल्म खत्म होने के बाद भी राजेश खन्ना वहां से निकलने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच वहां सबको पता चल गया कि थिएटर में राजेश खन्ना हैं। तब कमल हासन को उनका बॉडीगार्ड बनकर एक्टर को बचाना पड़ा था। इस चक्कर में कमल हासन की शर्ट भी फट गई थी।