Site icon khabriram

तेंदूपत्ता संग्राहकों को साय सरकार की मिल रही सौगात…जीवन में आई खुशियों की बहार

रायपुर। जनजातीय बहुल छत्तीसगढ़ प्रदेश में तेंदूपत्ता का सामाजिक-आर्थिक परिप्रेक्ष्य में व्यापक महत्व है,यही कारण है कि इसे हरा सोना माना जाता है. तेंदूपत्ता वनांचल में रहने वाले लोगों के जीवन यापन का एक मुख्य जरिया है. गर्मी के दिनों में जब वन अंचल में रहने वाले ग्रामीणों के पास न तो खेतों में काम होता है और न ही घर में कुछ काम, तब गांव के लोगों का जीवन इसी तेंदूपत्ता के इर्द गिर्द गुजरता है. तेंदूपत्ता यानि हरा सोना का संग्रहण उन्हें मेहनत एवं संग्रहण के आधार पर भरपूर पारिश्रमिक देता है. चूंकि प्रदेश के मुखिया आदिवासी समाज से आते हैं, इसलिये उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं को बहुत करीब से देखा और समझा है, इसलिये मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने मोदी की गारंटी के अनुरूप तेंदूपत्ता संग्राहकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की.

Exit mobile version