Site icon khabriram

दस किलो की प्रेशर आईईडी बरामद, बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का एक जवान घायल

जगदलपुर: दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी बैनपल्ली गांव की ओर सर्चिंग पर निकली हुई थी।सर्चिंग से वापस आ रहे जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने दस किलो की वजनी प्रेशर आइईडी रास्ते मे लगा रखी थी। जिसे जवानों की सूझबूझ से रिकवर कर डिफ्यूज कर गया है। अरनपुर से जगरगुंडा सड़क में तैनात सीआरपीएफ की 231 बटालियन के द्वारा आइईडी रिकवर कर सुरक्षित डिफ्यूज कर बड़े हादसे को रोकने में कामयाब हुई।

डीएसएमडी के माध्यम से जवानों के साथ बम निरोधक दस्ता के द्वारा रास्ते मे आइईडी लगे होने की सूचना सीआरपीएफ के कमाडेड सुरेंद्र सिंह, सहायक कामांडेड अर्जुन लाल सहित अधिकारियों को दी जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जवानों ने आइईडी को डिफ्यूज किया। इस क्षेत्र में सीआरपीएफ 231 बटालियन के द्वारा अब तक 136 आइईडी, 1057 स्पाइक बरामद की जा चुकी है। नक्सली इस क्षेत्र में जवानों को निशाना बनाने लगातार कोशिश कर रहें हैं, पर जवानों के द्वारा नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर क्षेत्र की सुरक्षा की जा रही है।

आईईडी बम निष्क्रिय करते एक डीआईजी का जवान घायल

बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के बड़े तुंगाली में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम सुबह रवाना हुई थी। इसी बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। फायरिंग रुकने पर सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल के रास्ते में लगाये गए आईईडी बरामद किया गया। शाम को 5-6 बजे के लगभग बरामद आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान ब्लास्ट होने से डीआरजी का जवान शंकर पारेट घायल हो गया है। घायल जवान को मामूली चोंटे आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल बीजापुर में किया गया। बता दें एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।

Exit mobile version