Site icon khabriram

घंटे तक ठगों ने टेलीकॉम इंजीनियर को किया Digital Arrest, कई लाख की डिमांड, पुलिस ने ऐसे किया Live Rescue

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां टेलीकॉम इंजिनियर को जालसाजों ने ऑनलाइन बंधक बना लिया था। इस दौरान उससे 3.40 लाख रुपए की मांग की गई। हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को इसका शिकार होने से बचा लिया। बजरिया थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

दरअसल, टेलीकॉम इंजीनियर को एक फोन कॉल आता है। दूसरी तरफ से एक आवाज आती है, “हैलो,  मैं EOW से बात कर रहा हूं। आपके आधार कार्ड पर सिम खरीदी गई थी, जिससे कई गलत काम किए गए हैं।” इसके बाद आरोपी उसे वीडियो कॉल करते हैं, जिसमें तीन शख्स दिखाई देते हैं। इसमें एक पुलिस की ड्रेस पहना रहता है, तो दूसरा वकील बना रहता है। इसके बाद जालसाज शुरू करते हैं डराने का खेल।

6 घंटे में 3 लाख 40 हजार की डिमांड

आरोपी उसे इतना डराते हैं कि अगर तुम्हें गिरफ्तारी से बचना है तो 3 लाख 40 हजार देने होंगे। करीब 6 घंटे तक ये सब चलता रहता है। इस दौरान युवक की कंपनी से लगातार फोन आते हैं। क्योंकि वह वर्क फ्रॉम होम काम करता है। लेकिन जब कई घंटे तक फोन नहीं रिसीव नहीं होता तो कंपनी की तरफ से एक सहकर्मी को फोन लगाया गया और उसके घर जाकर देखने के लिए कहा गया।

पुलिस के पहुंचते ही फ्रॉड ने काट दिया फोन

जब सहकर्मी उसके घर जाता है तो उसे पूरा माजरा समझ आता है। गड़बड़ होने की आशंका के चलते वह पुलिस को सूचना देता है। जिसके बाद जैसे ही असली पुलिस उसजे घर पहुंचती है, फ्रॉड फोन काट देते हैं।

4 दिनों में दूसरी बार लाइव डिजिटल अरेस्ट से पुलिस ने बचाया

बता दें कि भोपाल में पिछले 4 दिन के अंदर दूसरी बार डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जहां पुलिस की सतर्कता के चलते उसे लाइव बचाया गया। इससे पहले दुबई के एक व्यापारी विवेक ओबेरॉय को ऑनलाइन बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उन्हें लाइव रेस्क्यू किया गया था।

Exit mobile version