तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में टॉप कमांडर समेत 7 माओवादियों को किया ढेर

तेलंगाना के मुलुगु जिले में रविवार सुबह पुलिस और माओवादियों (Maoists) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ एतुरंगारम मंडल के छत्तीसगढ़ से सटे चलपाका इलाके के घने जंगलों में हुई। पुलिस ने माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

दो AK-47 राइफलें बरामद हुईं 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि माओवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच आमना-सामना (Police Encounter) हुआ। जवानों ने एनकाउंटर वाली जगह से दो AK-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया है।

टॉप माओवादी कमांडर की मौत का दावा
यह मुठभेड़ एतुरंगारम के जंगलों में हुई, जो माओवादियों का एक सक्रिय इलाका माना जाता है, जो छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए माओवादियों में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी का टॉप कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना शामिल हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button