Site icon khabriram

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : सभी 119 सीटों पर मतदान जारी, देखिए फोटो-वीडियो

telangana

हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित जिलों में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। 35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 22 हजार माइक्रो पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। कुल 3.26 करोड़ मतदाता 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार 2290 उम्मीदवार राज्य के चुनावी रण में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

चुनाव के लिए पुख्‍ता इंतजाम

तेलंगाना में गुरुवार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य से कुल 45 हजार कर्मियों, अन्य विभागों से तीन हजार कर्मियों, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (टीएसएसपी) की 50 कंपनियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियों की तैनाती की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के 23,500 होमगार्ड्स भी ड्यूटी करेंगे।

पुरुषों से अधिक महिला मतदाता

तेलंगाना में कुल मिलाकर तीन करोड़ 26 लाख दो हजार 799 मतदाता हैं। इनमें 1.62 करोड़ पुरुष, 1.63 करोड़ महिला और 2676 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 15,406 सर्विस मतदाता और 2944 एनआरआइ मतदाता हैं। यहां 9.99 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। इस बार 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 2290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

बीआरएस को सत्‍ता में वापसी की उम्‍मीद

सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है तो कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा दम लगा दिया है। आगामी तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम के साथ ही तेलंगाना का चुनाव परिणाम आएगा।

Exit mobile version