Site icon khabriram

कांग्रेसी नेता को लहूलुहान करने वाले तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत निलंबित.. आदेश जारी…

रायपुर I  दुकान में घुसकर कांग्रेस नेता लीलंबर नायक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि तहसीलदार ने दुकान में घुस कर कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद विधायक प्रकाश नायक व कांग्रेसियों ने बरमकेला थाने का घेराव कर दिया था। साथ ही चक्काजाम भी किया गया था। पुलिस ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 स्टाफ के खिलाफ धारा 307,452,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। कांग्रेस नेता के पुत्र की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बरमकेला क्षेत्र में कांग्रेस नेता नीलांबर नायक एक दुकान का संचालन करते हैं। उनसे मिलने के लिए गुरुवार को बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद तहसीलदार वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि नेता नीलांबर नायक ने तहसीलदार सिद्धार्थ को फिर बुलवाया। इस बार फिर विवाद हुआ और काफी बढ़ गया। आरोप है कि आक्रोश में आकर तहसीलदार ने नायक की डंडे से पिटाई कर दी.
इसके बाद लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला।
Exit mobile version