Site icon khabriram

अजब- गजब जुर्माना : तहसीलदार-बाबू पर पैसे, दारू और मुर्गा मांगने का आरोप, पूर्व विधायक ने किया कटाक्ष

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से जुर्माने का अनोखा मामला सामने आया है। एक ग्रामीण ने जमीन अतिक्रमण के मामले पर तहसीलदार और उसके बाबू पर जुर्माना के नाम पर 15 हजार रुपए के साथ दारू और मुर्गा मांगने का आरोप लगाते हुए एमसीबी कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि, केल्हारी के तहसीलदार साहब करमचन्द जाटवर और रंजीत बाबू दोनो ने मिलकर जुर्माना के नाम पर 15,000 रुपये, 1 बोतल दारु और 2 किलो का मुर्गा लिया है और 1000 रुपये का जुर्माना रसीद दिया है।

जमीन पर कब्जा करने की कोशिश 

आवेदन के अनुसार, जुर्माना रसीद में लिखा गया है कि, रंजीत सिंह आ. चन्द्रपाल सिंह जाति मोड़ निवासी ग्राम घोडबन्धा पोस्ट और थाना केल्हारी अतिक्रमण अर्थ दंड 1000 रुपये किया गया है। इस प्रकरण का नकस मांगने पर कहा गया कि, पटवारी से पुन: जुर्माना कराओ। रंजीत ने बताया कि, वह उस जमीन पर साल 2000 तक काबिज कास्त होता आ रहा है। लेकिन रीवा, मध्यप्रदेश निवासी रमेश शर्मा आ. रामप्रसाद शर्मा ने उसकी जमीन हड़पने की नियत से विवाद फंसाया है। पीड़ित ने कलेक्टर से जांच कराकर निराकरण करवाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version