heml

CG : मकान में जमीन के अंदर गाड़ कर रखे थे लाखो के सागौन लकड़ी, वन -विभाग ने की छापामार कार्यवाही

बीजापुर : वन विभाग की टीम ने एक मकान में दबिश देकर लाखों का सागौन चिरान जब्त किया है। गंगालूर वन परिक्षेत्र के पडेडा गांव के एक मकान में जमीन के अंदर गाड़ कर रखे सागौन के चिरान को वन विभाग की टीम ने दबिश देकर जब्त किया है। जिसकी बाजार में मूल्य दो लाख से अधिक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि, पडेदा निवासी तुलसी दुर्गम पति स्व. बालैया दुर्गम पुत्र कैलाश दुर्गम के घर में सागौन फारा 149 नग = 1.820 घ.मी., 59 नग चौखट कड़ी = 0.810 घ.मी., बगली 41 नग = 0.227 घ.मी. एवं लट्टा  6 नग = 0.191 घ.मी., सागौन का कुल 255 नग = 3.048 घ. मी. जिसका बाज़ार मूल्य 2,00008/00 राशि की है। बताया जा रहा है कि, उक्त इमारती लकडियों को घर के अंदर ज़मीन में गाड़कर रखा गया था। जिसे मुखबीर की सूचना पर जब्त कर पीओपी प्रकरण तैयार कर पंजीबद्ध किया गया।वहीं जप्त सागौन के चिरान को बीजापुर डिपो में लाया गया।

सर्च वारंट लेकर पहुंची टीम

गंगालूर वन परिक्षेत्र अधिकारी भुजबल सिंह ठाकुर ने बताया कि, वन मंडलाधिकारी और उप वन मंडलाधिकारी के निर्देशानुसार सात मई को सर्च वारन्ट के तहत पडेडा निवासी तुलसी दुर्गम के मकान के अंदर गाडकर रखे  सागौन की लकडियों को जप्त किया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने यह भी बताया कि, जप्त इमारती लकडियों की बाजार में मूल्य दो लाख आठ हजार राशि की है। जप्त इमारती लकडियों को पीओपी प्रकरण तैयार कर मामला पंजीबद्ध किया गया है । जप्त के दौरान डिप्टी रेंजर नरेन्द्र नाग, पीलूराम कश्यप, भुनेश्वर मंडावी, पार्वती हपका, विकास अंगनपल्ली, सुरेश कुमार कश्यप, शारदा गोटा, अशोक हेमला एवं  सुरेश श्रीवास के द्वारा कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button