स्कूल में शिक्षक की हैवानियत : जूता पहनकर नहीं आया छात्र, टीचर ने डंडे से की पीटाई

एमसीबी : जिले के भरतपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां जूता नहीं पहनकर स्कूल आने पर टीचर ने छड़ी से कक्षा 11वीं के आदिवासी छात्र की इस कदर बेरहमी से पिटाई की कि उसके पैर और पीठ पर बेंत के निशान उभर आए.
जूता पहनकर नहीं आने पर छात्र की पिटाई
ये मामला एमसीबी जिले के ब्लॉक भरतपुर के कोटाडोल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. 21 अगस्त को कक्षा 11वीं का छात्र शुभकरण कुजूर जूता पहनकर स्कूल नहीं पहुंचा. इससे नाराज संविदा शिक्षक महेंद्र प्रजापति ने छात्र पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए. दर्द से छात्र चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन शिक्षक को रहम नहीं आया. छात्र के शरीर में कई जगह चोट के निशान उभर आए हैं.
शिक्षा विभाग ने कही जांच की बात
मामला कोटाडोल थाने में भी पहुंचा, लेकिन शिक्षक ने छात्र से माफी मांगी, इसलिए शिकायत नहीं की गई. वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि मामले में शिकायत के बाद सोमवार को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.