heml

टीचर की चाकू मारकर हत्या : 2 लोगों में हो रही थी लड़ाई, बीच-बचाव करने गए शिक्षक को चाकू से घोंपा; मर्डर का VIDEO आया सामने

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में इस समय अपराध अपने चरम पर है। यहां अब लुका छिपी नहीं, बल्कि खुलेआम मर्डर होने लगा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि हुआ भी ऐसा ही है। दरअसल, दो व्यक्तियों के आपसी झगड़े में एक शिक्षक को बीच-बचाव करना इतना भारी पड़ गया कि उसको इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।

अतुल सेन ने किया चाकू से हमला

शिक्षक किराने की दुकान में हो रहे विवाद का समझौता कराने गए थे। हालांकि, यहां शिक्षक की ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उमरिया जिले के घुनघुटी में पदस्थ शिक्षक ज्ञानेंद्र पटेल के ऊपर अतुल सेन ने चाकू से हमला किया। मौके से आरोपी फरार हो गया। गंभीर हालत में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।

आरोपी पर 30,000 रुपये का इनाम

घटना शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडव नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल के पीछे वार्ड नं- 9 की है। मामले में डीआईजी शहडोल की ओर से फरार आरोपी पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है, ये आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ थाना कोतवाली में कई अपराध पंजीकृत हैं। आरोपी पर NSA लगाने का मामला चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने NSA का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button