शिक्षिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी सहायक जनसूचना अधिकारी गिरफतार
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहाँ शादी का झाँसा देकर सहायक जनसूचना अधिकारी ने शिक्षिका के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का हैं|
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम सुखसागर है। वह एमसीएबी जिले के जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसूचना अधिकारी के पद पर पदस्थ था। बताया जा रहा है कि, अधिकारी ने शिक्षिका के साथ शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म किया था । इस मामले में शिक्षिका ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार लिया गया।