CG : ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की कमान तरुण सोनी को, सचिव पद पर मनोज सिंह ने लहराया परचम

किरंदुल : ट्रक मालिको की संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन बीटीओ का वार्षिक चुनाव बुधवार को प्रशासन की निगरानी में मतदान प्रक्रिया से संपन्न हुआ, संघ की कमान जहा तरुण सोनी को सौपी गई वही सचिव पद पर मनोज सिंह चुने गए है|

मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पूरी की गई, देर शाम मत गणना शुरू हुई भारी गहमागहमी के बीच रात्रि तक़रीबन 11 बजे परिणामो की घोषणा की गई| अध्यक्ष पद के लिए तरुण सोनी को 479 मत मिले, इस तरह उनके प्रतिद्वंदी राकेश सिंह गौतम को 423 मत मिले, तरुण सोनी को अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त हुआ| सचिव पद पर मनोज सिंह को 475 मत मिले वही उनके प्रतिद्वंदी कृष्णा जीवन शुक्ला 397 मत मिले इस तरह सचिव पद पर मनोज सिंह ने कब्ज़ा जमाया| उपाध्यक्ष पद पर मनोज साहा व मनोज गुप्ता ने जीत हासिल की वही दूसरी तरफ सह सचिव पर अविनाश कर्मकार एवं लक्ष्मण यादव ने जीत का परचम लहराया|

बीटीओ के इस वार्षिक चुनाव में राकेश सिंह गौतम एवं तरुण सोनी का पैनल आमने सामने था जिसमे राकेश सिंह पैनल से सिर्फ सचिव पद के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह ही जीत दर्ज करने में कामयाब हुए वही दूसरी तरफ तरुण सोनी पैनल से सचिव पद के प्रत्याशी कृष्णा शुक्ला को हार का सामना करना पड़ा |उल्लेखनीय है कि दक्षिण बस्तर को एकमात्र करीबन 965 ट्रक मालिको को पंजीकृत संस्था बैलाडीला ओनर्स एसोसिएशन है जिसके द्वारा ट्रकों से लौह अयस्क परिवहन किया जाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button