माँ बंजारी का आशीर्वाद लेकर जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी भरत वलेचा ने किया अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद

रायगढ़ : चैत्र नवरात्र के पावन पर्व के तीसरे दिन माता रानी माँ बंजारी के दर्शन कर एवं  चुनरी चढ़ा कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर जय व्यापार पैनल से चैंबर ऑफ कॉमर्स मंत्री पद के अधिकृत प्रत्याशी भरत लाल वलेचा ने माता बंजारी के दर्शन प्राप्त कर अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है।

बता दें कि चेंबर ऑफ कॉमर्स मंत्री पद के लिए वोटिंग 16 अप्रैल को होनी है। जय व्यापार के प्रत्याशी भरत लाल वलेचा ने आज से चैंबर ऑफ कॉमर्स मंत्री पद के लिए चुनाव प्रचार का आरंभ कर दिया है।  प्रचार प्रसार में रायगढ़ जिला का  नेतृत्व कर रहे , मार्गदर्शक संतोष अग्रवाल, राम निवास मोड़ा, संजय रतेरिया ,सुरेश अग्रवाल , गोपी सिंह ठाकुर, मनीष उदासी के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जय व्यापार से जुड़े सभी व्यापारी बंधु सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक लगातार दौरा कर रहे हैं।

जय व्यापार के पक्ष में मतदान हो सके इसकी रणनीति तैयार कर रहे हैं। जय व्यापार ने मंत्री पद के लिए भरत लाल वलेचा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।  जिनके पक्ष में अब प्रचार प्रसार तेजी से शुरू हो गया है। गोपी सिंह ठाकुर ने कहा कि जय व्यापार से मंत्री पद के प्रत्याशी भरत लाल वलेचा के साथ आज बंजारी माता के दर्शन करने पहुंचे थे जहां से उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं उन्होंने बताया कि शहर में जनसंपर्क अभियान जोरों से चलाया गया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े सभी व्यापारी बंधुओं से

वन टू वन भेंट मुलाकात का बनाया गया कार्यक्रम

आगे कहा व्यापारी वर्ग व सदस्यों के दुकान -दुकान जाकर उन्हें चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किए जा रहे व्यापारी हित में कार्यों को अवगत कराया जायेगा। आज से ही रायगढ़ जिला में चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव  सरगर्मी तेज हो गई। जय व्यापार पैनल छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स से जुड़े सदस्यों को पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स मंत्री पद के चुनाव को लेकर जय व्यापार द्वारा आयोजित जन संपर्क कार्यक्रम में प्रत्याशी भरत लाल वलेचा के साथ मुख्य रूप से , संतोष अग्रवाल, रामनिवास मोड़ा, प्रमोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गोपी सिंह ठाकुर, महेश जेठानी, किशोर तलरेजा ,मुब्बशिर मोहमद, मनीष उदासी, मनोहर छाबड़ा, विमल अग्रवाल, अभिलाष कछवाहा, अनिल कटियार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button