Taiwan-China: चीन ने ताइवान में की बड़ी घुसपैठ, 19 चीनी लड़ाकू विमानों ने हवाई क्षेत्र में भरी उड़ान

ताइपे: चीन लगातार ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर रहा है। ताइवान का कहना है कि चीन के 19 सैन्य विमानों ने उसके इलाके में उड़ान भरी है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में अपने वायु रक्षा क्षेत्र में 19 चीनी वायु सेना के विमानों को देखा है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने उन 19 चीनी विमानों को ट्रैक किया है, जो एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) में उड़ रहे थे।  जिसके बाद इसमें सवार क्रू को चेतावनी जारी की गई।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक मानचित्र के अनुसार, 19 जे-10 लड़ाकू विमानों ने द्वीप के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी कोने में उड़ान भरी।

लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई ताइवान की सरकार ने बार-बार चीन के साथ बातचीत की पेशकश की है, लेकिन उसका कहना है कि अगर हमला हुआ तो द्वीप अपनी रक्षा करेगा और केवल ताइवान के लोग ही अपना भविष्य तय कर सकते हैं।

चीन-ताइवान के बीच क्या है विवाद?

ताइवान पर अपना हक जताने वाले चीन ने इसी उद्देश्य से ‘वन चाइना पॉलिसी’ तैयार की है। इसका मतलब है कि चीन एक ही, जिसका शासन शी जिनपिंग के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी करती है। अगर किसी देश को चीन या ताइवान से राजनयिक संबंध रखने हैं, तो उसके लिए शि जिनपिंग के साथ ही समझौता करना पड़ेगा। वन चाइना पॉलिसी के तहत चीन से राजनयिक संबंध रखने वाले देश को ताइवान सरकार से अपने संबंध खत्म करने होंगे। एक-दूसरे की जमीन पर अपना-अपना दावा और वन चाइना पॉलिसी, चीन व ताइवान के बीच विवाद की मुख्य वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button