Site icon khabriram

कमल नाथ के करीबी सैयद जाफर ने ली भाजपा की सदस्‍यता, 64 अन्‍य नेता भी हुए पार्टी में शामिल

saiyyad jaafar

भोपाल। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्‍यता ली। सैयद जाफर मप्र कांग्रेस के महासचिव के साथ मीडिया पैनलिस्‍ट रहे हैं। मध्‍य प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव और मप्र भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में जाफर भाजपा में शाम‍िल हुए। सैयद जाफर के साथ दमोह व पन्ना सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। पूर्व प्रचारक रीवा के अभयराज सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की लहर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर कई लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को 64 नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

मप्र कांग्रेस के पूर्व प्रवक्‍ता सैयद जाफर ने इससे पहले अपनी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल को बदल दिया था। उन्‍होंने लिखा -पुरानी यादें। उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों कमल नाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच सैयद जाफर ने भाजपा के पक्ष में एकाधिक पोस्‍ट किए थे। उन्‍होंने सीएए का समर्थन भी किया है।

Exit mobile version