राजनांदगांव। वंदे भारत ट्रेन के राजनांदगांव स्टापेज मिलने पर संस्कारधानी के आजाद चौक में भाजपा के कार्यकर्ता व नेताओं ने आम जनता को व आपस में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाएं और रेल मंत्री व सांसद संतोष पांडेय का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सांसद संतोष पांडेय ने इस मांग को लेकर लोकसभा के शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया था जिसके बाद राजनांदगांव में स्टापेज प्राप्त हुआ।
वंदे भारत ट्रेन के राजनांदगांव स्टापेज की जानकारी प्राप्त होते ही भारतीय जनता व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल के संयोजक जैनम बैद ने आजाद चौक में उक्त कार्यक्रम का आयोजन करवाया और सभी वरिष्ठजनों के सानिध्य में मिठाइयां बांटी गई।
दक्षिण मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक जैनम बैद ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज के लिए लोकसभा के सांसद ने भरपूर मेहनत की और उन्हीं के प्रयास से संस्कारधानी की जनता को यह सौगात मिली है, लेकिन स्थानीय कांग्रेसी बिना वजह के इस मामले में झूठा श्रेय लेने की जुगत में लगे हैं, मगर शहर की प्रबुद्ध जनता सब समझती है।
खुशियां मनाए जाने के इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से खूबचंद पारख, रमेश पटेल, राजेंद्र गोलछा, नरेश बैद, बालू भंसाली, नीलू शर्मा, वीरेंद्र जैन, श्रीमती मधु बैद, मनीष गोलछा, पवन मेश्राम, हकीम खान, पीयूष बैद, नदीम बड़गुजर, भूरु बड़गुजर, देवशरण सेन, मनोज बैद, गिन्नी चावला, शिव वर्मा, मोनू बहादुर, आकाश चोपड़ा गोलू सूर्यवंशी, गोलू गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन ठाकुर, साहिल गोलछा, आशीष जैन, पार्थ गेंड्रे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।